झारखंड : शादी का झांसा देकर 7 साल युवती का यौन शोषण, गर्भपात भी कराया

Digital News
2 Min Read

बोकारो: बालीडीह की एक युवती के साथ वहीं के रहने वाले विजय मुर्मू नामक युवक द्वारा शादी का झांसा देकर सात साल तक यौन शोषण करने का मामला सामने आया है।

इतना ही नहीं, युवती जब गर्भवती हुई तो युवक ने दवा खिलाकर उसका गर्भपात भी करवा दिया।

हाल के दिनों में युवती ने जब शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी के मां-बाप ने मारपीट करके उसे घर से भगा दिया है।

इस संबंध में पीड़िता ने बोकारो महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। वहीं, युवक का सहयोग करने का आरोप उसके माता-पिता पर भी लगाया गया है।

शादी को हर वक्त उसके माता-पिता ने भी रोकने का प्रयास किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

क्या है मामला

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, युवती और युवक दोनों अलग-अलग जाति के हैं। जब दोनों के बीच सात वर्ष पहले प्रेम हुआ तो उन दिनों युवक ने भरोसा जताया था कि वह हर हाल में अपने घर वालों को मनाकर उससे शादी कर लेगा।

दोनों का एक-दूसरे के घर आना-जाना भी लगा रहा।

इससे उसे लगता था कि आज नहीं तो कल उसकी शादी हो जाएगी। इस दौरान दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध भी बने। वह एक बार गर्भवती भी हो गई।

युवती ने कहा कि ऐसी परिस्थिति में उसे शादी कर लेनी चाहिए, लेकिन युवक यह कहते हुए उसका गर्भपात करवा दिया कि अभी वह शादी करने की हालत में नहीं है।

इसलिए उसे जबरन दवा देकर गर्भपात करवा दिया। इसके बावजूद वह युवक पर भरोसा करती रही।

हाल के दिनों में जब वह शादी के लिए दबाव बनाने लगी, तो युवक के माता-पिता ने उसके साथ मारपीट की और घर से भगा दिया।

Share This Article