पति की हत्या के बाद लाश गायब करने का आरोप, चार के खिलाफ केस दर्ज

Digital Desk
1 Min Read
#image_title

Ranchi Crime News: पुरानी रांची के अखड़ा चौक निवासी सुभद्रा कच्छप ने अपने पति सुरेश भगत की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

क्या है मामला

सुभद्रा ने चुटिया थाना में दर्ज शिकायत में ओशिता देवी, सतीश सिंह, प्रदीप सिंह और महेश भगत को आरोपी बनाया है।

उसने बताया कि ओशिता पिछले चार साल से उसके पति सुरेश का भयादोहन कर रुपये ऐंठ रही थी।

शव की तलाश में भटकते रहे परिजन

24 फरवरी को सुभद्रा को जानकारी मिली कि सुरेश का शव सेवा सदन अस्पताल में है। जब वह परिजनों के साथ अस्पताल पहुंची तो वहां शव नहीं मिला।

बाद में पता चला कि ओशिता देवी शव लेकर इधर-उधर घूम रही है। जब परिजन ओशिता के चिरौंदी स्थित घर पहुंचे तो वहां भी शव का कोई पता नहीं चला।

- Advertisement -
sikkim-ad

पहले भी मिल चुकी थी धमकी

सुभद्रा ने आरोप लगाया कि सभी नामजद आरोपी पहले भी उसके पति को मारने की धमकी दे चुके थे।

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Share This Article