बोकारो: झारखंड के बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया में अवैध शराब की फैक्ट्री उद्भेदन कर बोतल रैपर और अवैध शराब बरामद किया गया है।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फैक्ट्री में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बनाने का सामान, बोतल, रैपर और अवैध शराब जप्त किया है।
जानकारी के अनुसार मालिक को बिहार में शराब तस्करी के आरोप में भी गया किया है।
इस आधार पर की गई छापेमारी
इस संबंध में थाना प्रभारी नूतन मोदी ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि इंडस्ट्रियल एरिया के एक फैक्ट्री में अवैध शराब बनाने का काम किया जा रहा है।
इस आधार पर छापेमारी की गई, तो मौके से अवैध शराब बनाने का सामान बोतल रैपर और अवैध शराब भी जप्त किया गया। उन्होंने बताया कि जप्त किए गए शराब और सामानों का मिलान किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि बिहार उत्पाद विभाग की टीम ने बालीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में शराब फैक्ट्री के मालिक अनिल सिंह को बिहार में शराब तस्करी के आरोप में भी गिरफ्तार किया है।