“सूखा राहत योजना के तहत आपके नाम एक ट्रैक्टर निकला है… ” और फिर अपराधियों ने किसान से ठग लिए पैसे

गुमला जिले में किसान को Tractor का लालच देकर साइबर अपराधियों ने किस से पैसे ठग लिए। दरअसल सदर अस्पताल गुमला में इलाज कराने आए एक किसान सत्य नारायण राम को साइबर अपराधियों ने कृषि पदाधिकारी बनकर साढ़े तीन हजार रुपये का चूना लगा दिया।

Central Desk
2 Min Read

Criminals Cheated Money from Farmers : गुमला जिले में किसान को Tractor का लालच देकर साइबर अपराधियों ने किस से पैसे ठग लिए। दरअसल सदर अस्पताल गुमला में इलाज कराने आए एक किसान सत्य नारायण राम को साइबर अपराधियों ने कृषि पदाधिकारी बनकर साढ़े तीन हजार रुपये का चूना लगा दिया।

मामले में पीड़ित राम ने गुमला थाना में अज्ञात साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

क्या है पूरा मामला?

मामले में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सदर अस्पताल परिसर में किसान राम को एक कॉल आया। कॉल रिसिव करने पर कहा कि वह कृषि विभाग के अधिकारी हैं और आपके नाम से सूखा राहत योजना के तहत एक ट्रैक्टर निकला है।

साढ़े सात हजार रुपये सिक्युरिटी चार्ज जमा करेंगे तो ट्रैक्टर आपको भेज दिया जाएगा। जिसके बाद किसान साइबर ठग (Cyber Thug) के झांसे में आ गया और उसके द्वारा भेजे गए क्यू आर कोड में साढ़े तीन हजार रुपये भेज दिया।

थोड़ी देर में फिर किसान के मोबाइल पर फिर से कॉल आया और कहा कि ट्रैक्टर लेजा रहा वाहन का किराया बारह हजार रुपये जमा करना होगा। राशि जमा नहीं करने पर ट्रैक्टर किसी अन्य किसान के नाम कर दिया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

किसान ने कहा कि ट्रैक्टर पहुंच जाएगा। तब भुगतान कर देंगे। साइबर ठग जब राशि जमा करने का दबाव बनाने लगा तब किसान को ठगी का अहसास हुआ। जिसके बाद उसने गुमला थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी और प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर कार्रवाई की मांग की।

Share This Article