Short Circuit in Jamshedpur : जमशेदपुर जिले के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हर-हर गुट्टू स्थित नारायणी Enterprises Confectionery की दुकान में शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) से आग लग गई। इस घटना में दुकान में रखे लाखों के सामान जलकर राख हो गए।
बताया गया कि दुकान मालिक शिवम गुप्ता मंगलवार रात दुकान बंद कर घर चले गए थे। बुधवार सुबह जब दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान के अंदर आग लगी हुई है।
उन्होंने पाया की दुकान के पिछले हिस्से में तार जली पड़ी है। देर ना करते हुए उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना और अग्निशमन विभाग (Fire Department) को दी। तत्काल अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझाया। उन्होंने कहा कि इस घटना में उनका 13 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
जानकारी मिलते ही बागबेड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला शॉर्ट सर्किट का है। फिलहाल मुख्य कारणों की जांच-पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि पीड़ित दुकानदार के अनुसार 13 लाख रुपये का नुकसान हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है।