Street Light Foundation : धनबाद जिले के चासनाला झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह (Purnima Neeraj Singh) ने आज गुरुवार को 43 लाख की लागत से धनबाद नगर निगम के अंतर्गत डिनोबिली मोड़ से भौरा स्टेशन रेलवे फाटक तक जाने वाली 2.5 किलो मीटर मुख्य सड़क पर Led Light क शिलान्यास किया।
इस दौरान पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि यहां के स्कूल प्रबंधन व आम जनता काफी दिनों से सड़को पर अंधेरा रहने से जूझ रहे थे।
अंधेरे के कारण आये दिन सड़क दुर्घटना हो रही थी
अंधेरे के कारण आये दिनों सड़क दुर्घटना हो रही थी और काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था।
शाम के समय महिलाओं को अंधेरे के कारण काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ता था जिससे उन्हें निजात मिलेगा।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि सूरज सिंह, केडी पाण्डेय, अविषेक सिंह, सोनू गोराई, सुमित सुपकार, महिपाल सिंह आदि थे।