झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह को जान का खतरा, जानिए विधानसभा में किसने उठया मामला

पुलिस ने भी दावा किया है कि धनबाद में बड़े खूनी खेल की तैयारी थी

News Desk
1 Min Read
#image_title

धनबाद: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) में सोमवार को झरिया (Jharia) विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह (Poornima Neeraj Singh) की जान को खतरे होने का मुद्दा उठाया गया।

यह बात कांग्रेस (Congress) विधायक उमाशंकर अकेला विधानसभा में कहीं।अकेला ने कहा कि पूर्णिमा की हत्या की साजिश रची जा रही है। सरकार इस पर संज्ञान ले।

धनबाद में बनी खूनी खेल की थी तैयारी

गौरतलब है कि पूर्णिमा के पूर्व ड्राइवर अजय रवानी (Ajay Ravani) का नीरज सिंह हत्याकांड (Neeraj Singh Murder Case) के आरोपियों से संपर्क में होने के साक्ष्य मिले हैं।

वह गैंगस्टर रमन सिंह और प्रिंस खान के संपर्क में था। रवानी ने विधायक के कार्यक्रमों के कई फुटेज और फोटो अमन सिंह को Share किया था। पुलिस ने भी दावा किया है कि धनबाद में बड़े खूनी खेल की तैयारी थी।

Share This Article