टाटानगर से विशाखापट्टनम के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, आदेश जारी

Digital News
1 Min Read

जमशेदपुर: टाटानगर से विशाखापट्टनम के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी। यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

नए आदेश के तहत 08571 टाटा विशाखापट्टनम स्पेशल हर सोमवार दोपहर एक बजे टाटानगर से रवाना होगा जो दूसरे दिन शाम चार बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी।

जबकि 08572 डाउन ट्रेन विशाखापट्टनम से हर रविवार रवाना होगी और सुबह 11 बजे टाटानगर पहुंचेगी।

इस ट्रेन में एक एसी टू टियर, दो एसी थ्री टियर, 12 स्लीपर और छह जनरल डिब्बे होंगे।

ये ट्रेन राजखरसावां, चाईबासा, डांगवापोसी, बासपानी, केंदुझारगढ़, हरिचंदनपुर, सुकिंदा रोड, जखापुरा, कटक, भुवनेश्वर, खुर्दा से होते हुए बालूगांव, छत्रपुर, ब्रह्मपुर, इच्छापुरम, पलासा, श्रीकाकुलम, विजयनगरम और सिंहाचलम स्टेशन होते हुए विशाखापट्टनम पहुंचेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article