CBSE12वीं में DPS बोकारो की नेहा कुमारी भगत बनी जिले की टॉपर

News Alert
1 Min Read

बोकारो : CBSE 12वीं की परीक्षा में दिल्ली पब्लिक स्कूल (Delhi Public School) के कामर्स संकाय की छात्रा नेहा कुमारी भगत (Neha Kumari Bhagat) 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की टॉपर बनी हैं।

विद्यालय के प्रिंसिपल एएस गंगवार (AS Gangwar) ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के 462 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। स्कूल के सभी विद्यार्थी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं।

किसने कितने अंक किये प्राप्त

विज्ञान संकाय में आयुष अमलान, लाल बहादुर मौसम व अतिथि चौहान ने 98.4, श्रुति सिंह ने 98.2, नीतिका सिंह ने 97.8, नीशित रोशन ने 97.4, अंश राय शेखर व सौम्या श्रुति ने 97.2, रक्षित राज, ऋषि दिव्यकीर्ति, युवराज बोस व प्राची प्रिया ने 97 , अंशु प्रिया, प्रकृति शर्मा, सौरभ कुमार ने 96.8, उत्पल कुमार, मिताली सिंह, आयुषी सिन्हा, प्रिया कुमारी ने 96.6, मोहक राज, कुशाग्र पटोदिया, तन्वी श्री, तान्या भारद्वाज ने 96.4 एवं रिशु कुमार, आयुष कुमार, हर्ष बिहानी व नैन्सी राज ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। कामर्स संकाय के प्राची प्रांजल ने 98.2, अदिति अग्रवाल ने 97.8, प्रियांशु ने 96.4 व तनवीर सिंह सलूजा ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

Share This Article