Young man caught with Opium: झारखंड विधानसभा चुनाव कार्य (Jharkhand Assembly Election Work) के लिए गठित उड़नदस्ता टीम ने कल शनिवार की देर रात NH 33 स्थित चाय बगान के पास से 2.842 किलोग्राम अफीम (Opium) के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार युवक की पहचान रामगढ़ के रजरप्पा निवासी सुधीर प्रजापति के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपी इससे पहले भी जेल जा चुका है। उसके पास से टीम ने 12,470 रुपये जब्त किए हैं।
हजारीबाग ले जाई जा रही थी अफीम
मिली जानकारी के अनुसार अफीम एक कार से हजारीबाग ले जाई जा रही थी। NCB के अनुसार जब्त की गई अफीम की कीमत लगभग तीन लाख रुपये है।
इस संबंध में पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक कार अफीम लेकर हजारीबाग की ओर जा रही है। इसके बाद ओरमांझी BDO कामेश्वर बेदिया (Kameshwar Bedia) के साथ थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी, रामकुमार टुडू ने चायबगान के पास कार रोक कर जांच की थी। अफीम तस्कर के पास 2.842 किलो ग्राम अफीम, तौलने वाली पीतल की एक तराजू, तीन मोबाइल और 12,470 रुपये नगद और एक लेडिज पर्स शामिल है।