रांची के इस स्कूल में हुई किताबों की चोरी, एक गिरफ्तार

News Alert
1 Min Read

रांची: सोनाहातू पुलिस ने राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय (Government primary school) में हुई किताबों का चोरी का खुलासा करते हुए आरोपी Ranjit Mahto को गिरफ्तार किया है। रंजीत सोनाहातू के एदम्हतु गांव का रहने वाला है।

इसके पास से एक हीरो होंडा बाइक, 95 पीस गणित की किताब, 25 पीस विज्ञान का किताब, 51 पीस हिन्दी का किताब, 70 पीस अंग्रेजी का किताब, 41 पीस संस्कृत का किताब, 36 नैतिक, 166 पीस समान्य विज्ञान, 174 पीस पंख पत्रिका, 23 पीस भाषांजली, 19 पीस हमारी दुनिया, तीन पीस निर्माण, लोहे का सबल और तार काटने का कटर बरामद किया गया है।

 रंजीत महतो को अड़िया नदी के पास से किया गिरफ्तार

ग्रामीण SP Naushad Alam ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गत 23 जुलाई को विद्यालय के प्रचार्य ने थाने में लिखित शिकायत की थी कि विद्यालय के कार्यालय का अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर किताबों की चोरी कर ली है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए सोनाहातू थाना प्रभारी के मुकेश कुमार हेम्ब्रम के नेतृत्व में छापेमारी (Raid) कर सब्जी बेचने वाले भेस भूसा में चुराये गये किताबों को बेचने के लिए ले जाते समय अड़िया नदी के पास से गिरफ्तार किया है।

Share This Article