चतरा तमासिन फॉल में पिकनिक मनाने आया युवक डूबा

News Alert
1 Min Read

चतरा: जिले के कान्हाचट्टी प्रखंड में स्थित ऐतिहासिक तमासिन जलप्रपात में Bihar के गया जिले से आया एक पर्यटक जलप्रपात (Waterfall) के गहरे पानी में पैर फिसलने से डूब गया है।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों द्वारा डूबे युवक का ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।

मृतक के भाई ने स्थानीय प्रशासन से सहायता की गुहार लगाई

इधर, घटना की सूचना राजपुर थाना Police को भी दे दी गई है। Police भी दलबल के साथ मौके पर रवाना हो गई है। प्रत्यक्षदर्शी पर्यटकों ने बताया कि युवक की मौत (Death) हो चुकी है।

मृतक के भाई ने स्थानीय प्रशासन (Local Administration) से सहायता की गुहार लगाई है।

Share This Article