लातेहार: लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के घर से उठाकर एक नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) किया गया। थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जाता है कि गांव के एक घर में शादी समारोह चल रहा था। छात्रा परिवार के साथ शादी (Wedding) वाले घर में गई हुई थी।
देर रात लगभग 3 बजे उसकी तीन साल की बहन सो गई तो छात्रा के पिता ने उसे बच्ची को सुलाने के लिए घर भेज दिया।
छात्रा अपनी छोटी बहन को लेकर घर पहुंची तो वहां घात लगाए गांव के ही करीमन गंझु समेत सात अन्य लोग घर में घुस गए और उसे अगवा कर लिया।
दो नामजद सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई
अपहर्ता लड़की को एक सुनसान स्थान पर ले गए जहां दो लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म (Rape) किया। घटना के बाद अपहर्ता उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए।
होश आने पर पीड़िता घर पहुंची और परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी। इसके बाद परिजन चंदवा थाना पहुंचे।
और दो नामजद सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। इस संबंध में थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है।
घटना में जो भी आरोपी शामिल हैं उन्हें जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाई जाएगी।