देवघर: उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने गुरुवार को धरवाडीह गांव स्थित सौर ऊर्जा से संचालित 5 एमटी क्षमता के कोल्ड स्टोरेज रूम का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।
इस दौरान उपायुक्त ने टेस्टिंग के तहत कोल्ड स्टोरेज के कार्यों का निरीक्षण करते हुए आसपास के क्षेत्रों के किसानों को जागरूक करने को कहा है ताकि वर्षभर सब्जी की खेती करने वाले किसानों को इसका फायदा मिले।
उन्होंने कहा कि बाजार में बिक्री नहीं होने के कारण कई बार किसानों के उत्पाद खराब व सड़ने की संभावना बनी रहती है, जिससे किसानों को सीधे तौर पर नुकसान होता है।
ऐसे में कोल्ड स्टोरेज बनने के बाद आसपास के किसान मित्र अपने उत्पादों को यहां रख सकते हैं, जहां सब्जियां फल-फूल खराब नहीं होंगे।
निरीक्षण के क्रम उपायुक्त ने अंधरीगादर पंचायत अन्तर्गत रमलडीह गांव के कृषकों द्वारा सब्जी की खेती को लेकर किये जा रहे कार्यों का जायजा भी लिया