देवघर: दुमका की बेटी अंकिता के मौत से पूरा देवघर जिला आक्रोशित (Deoghar district angry) है।
आरोपित शाहरुख को तुरन्त फांसी देने की मांग करते हुए BJP महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर स्थानीय टॉवर चौक पर प्रदर्शन करते हुए CM हेमंत सौरेन का पुतला जलाया और नारेबाजी की।
SDPO नूर मुस्तफा के संदिग्ध आचरण को देखते हुए कड़ी कार्यवाई की जाय
महिला मोर्चा की नेत्री विजया सिंह ने कहा है कि नराधमी हत्यारे को स्पीडी ट्रायल (Speedy Trial) कर अविलम्ब फांसी देने के साथ SDPO नूर मुस्तफा के संदिग्ध आचरण को देखते हुए कड़ी कार्यवाई की जाय।