दुमका: फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical College Hospital) में एक छात्रा की मौत होने के बाद उसका प्रेमी (Lover) फरार हो गया। हालांकि छात्रा के भाई ने फरार युवक परमानंद सोरेन के खिलाफ थाने में केस (Case) दर्ज कराया है।
भाई ने दर्ज कराया केस
राजकिशोर ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन हिजला रोड में एक किराए के मकान में रहती थी और वह कारमेली हांसदा एसपी कॉलेज (Carmeli Hansda SP College) में अध्ययन कर रही थी।
इसी बीच उसकी दोस्ती (Friendship) परमानंद से हो गई और वह अक्सर उसके कमरे पर आना-जाना करने लगा। एक दिन जब उसकी बहन की सहेली रितिका कॉलेज गई तो बहन युवक के साथ कमरे में रुकी रही।
उसने आरोप लगाया है कि इसी बीच बहन को अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया। सहेली रितिका ने फोन पर इसकी जानकारी दी।
लेकिन अस्पताल जाने से पहले बहन की मौत हो चुकी थी। अस्पताल में लावारिश अवस्था में लाश को छोड़कर सभी लोग फरार हो गए थे।