दुमका: MLA Basant Soren ने शनिवार को 5.23 करोड़ से अधिक की लागत से पुनर्निर्माण वाले पथ कार्य का विधिवत शुभारंभ किया।
इस दौरान MLA ने कहा कि यह पथ रामपुर से विष्णुबांध तक बनना प्रस्तावित है। पथ की चौड़ाई तीन मीटर है।
उन्होंने कहा कि यह पथ 5.50 मीटर चौड़ाई में बनाया जायेगा। इस पथ से लगने वाले गांवों के ग्रामीणों (Villagers) के जीवन स्तर में गुणात्मक परिवर्तन आयेगा और वे अपने कृषि उपज (Agricultural Produce) एवं अन्य व्यापारिक कार्य सुगमता से कर पाएंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से शिव कुमार बास्की, निशित वरण गोलदार, JMM सदर प्रखंड अध्यक्ष सिराजुद्दीन अंसारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।