दुमका में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

News Alert
1 Min Read

दुमका: सरैयाहाट थाना क्षेत्र के आमडीह गांव में करंट (Current) की चपेट में आने से मवेशी चराने गए आमडीह गांव निवासी जगदीश मंडल (40) की शुक्रवार को मौत (Death) हो गई।

जानकारी के अनुसार जगदीश मंडल मवेशी को चराने के लिए गांव से बाहर बहियार में गया था, जहां किसी प्रकार बिजली (Electricity) के Pole से सटे तार के संपर्क में आ जाने से Electricity की करंट से मौत हो गई।

Police मौके पर पहुंच शव को Post Mortem के लिए भेजा

सूचना पर परिजनों ने आनन-फानन में जगदीश को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC), सरैयाहाट पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर Police मौके पर पहुंच शव को Post Mortem कराने को मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका भेज दिया।

Share This Article