गिरिडीह: जिले के उग्रवाद प्रभावित डुमरी थाना क्षेत्र में स्थित सरकारी विद्यालयों में भाकपा माओवादियों ने पोस्टर चस्पा (Poster Paste) कर पर्चा फेंका है।
नक्सलियों ने इन पोस्टरों में शहीद सप्ताह मनाने, शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए जनता से अपील की है। पुलिस ने शनिवार को इन पोस्टरों को हटा दिया है।
कई सरकारी स्कूलों में पोस्टर चस्पा कर पर्चा छोड़ा
इस संबंध में बताया जाता है कि नक्सलियों (Naxalites) ने बीती देर रात डुमरी थाना क्षेत्र के उरदांगो उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, करमाटांड़ उत्क्रमित मध्य विद्यालय सहित सुदूरवर्ती क्षेत्र के कई सरकारी स्कूलों में पोस्टर चस्पा कर पर्चा छोड़ा है।
इन पोस्टरों में 28 जुलाई से तीन अगस्त तक शहीद सप्ताह दिवस (Martyrs Week Day) को पूरे इलाके में जोश खरोश के साथ मनाने, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी जिन्दाबाद, शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए व्यापक जनता गोलबंद हो जाएं जैसे नारे लिखे हुए हैं।