गिरिडीह में जमीन विवाद में दो भाइयों के बीच चली तलवार, तीन घायल का चल रहा इलाज

News Alert
2 Min Read

गिरिडीह: जमीनी विवाद (Land Dispute) को लेकर दो भाइयों के बीच चली तलवार बाजी जमकर हुई खूनी संघर्ष।

जिसमें दोनों पक्षों की ओर से तीन लोग घायल (Injured) हो गया ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन में तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंगाबाद में भर्ती कराया गया है जहां दो की स्थिति को देखते हुए बेंगाबाद चिकित्सक ने सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर (Referred) कर दिया है

घटना बुधवार की है बताया जाता है कि नगरी निवासी एक पक्ष भीम सिंह सुखदेव सिंह और अर्जुन सिंह वहीं दूसरे पक्ष में अपना सगा भाई उचित सिंह के बीच पूर्व से विवादित जमीन बंटवारे (Land Sharing) को लेकर आपसी तू तू मैं मैं होते-होते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों की ओर से तलवारबाजी चली जहां घंटों खूनी संघर्ष हुआ।

दारा सिंह को पुलिस अपनी हिरासत में ले लिया

इस खूनी संघर्ष में एक पक्ष के भीम सिंह और सुखदेव सिंह घायल हो गया वहीं दूसरे पक्ष के उचित सिंह घायल है।

हालांकि इसकी सूचना बेंगाबाद पुलिस को मिलते ही पुलिस सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों पक्षों की ओर से अर्जुन सिंह उचित सिंह बच्चन सिंह और दारा सिंह को पुलिस अपनी हिरासत (Custody) में ले लिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उचित सिंह का कहना है कि जमीन बंटवारे में भीम सिंह अपने भाई उचित सिंह को उनका हिस्सा नहीं देना चाहता है।

Share This Article