गुमला में पुलिस ने गोवंशीय पशुओं को जब्त कर ग्रामीणों में बांट दिया

News Alert
1 Min Read

गुमला: जिले की चैनपुर थाना पुलिस (Chainpur Police Station) ने रविवार को जब्त 13 गोवंशीय पशुओं को स्थानीय ग्रामीणों के बीच वितरित कर दिया।

थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि…

उल्लेखनीय है कि Police ने शनिवार की रात छापेमारी कर बरटोली मोड़ के पास 13 गोवंशीय पशुओं (6 गाय व 7 बैल) को जब्त किया था।

थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह (Station House Officer Ashutosh Kumar Singh) ने बताया कि दो पशु तस्करों (2-Cattle Smugglers) के विरुद्ध चैनपुर थाना में नामजद FIR दर्ज की गई है।

Share This Article