हजारीबाग: यशवंत नगर निवासी अमन कुमार ने अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल अंसारी (Hafeezul Ansari) के बयान के विरोध में ऑनलाइन मामला दर्ज कराया है।
बता दें कि झारखंड के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री हफीजुल अंसारी के बिवादित बयान को लेकर हजारीबाग में जहां केस दर्ज कराया गया है वहीं गढ़वा में केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है।
गढ़वा के चिनिया रोड निवासी उमेश कुमार कश्यप ने गढ़वा थाने में शिकायत की है।
उन्होंने मंत्री पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।
जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी
कश्यप ने अपने आवेदन में कहा है कि 27 अप्रैल को गर्ल्स हाई स्कूल मैदान में हिंदू-मुस्लिम समन्वय समिति के बैनर तले इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था।
इस अवसर पर झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल अंसारी और पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मीडियाकर्मियों ने मंत्री हफीजुल से दिल्ली के जहांगीरपुरी दंगों के बारे में सवाल पूछा जिसपर उन्होंने हिन्दुओं की भावनाएं आहत करने वाला बयान दिया।
उनके बयान से समाज में घृणा फैलाने और एक खास धर्म के लोगों को उकसाने का मामला बनता है।
थाना प्रभारी कृष्णा कुमार ने इस बारे में बताया कि उन्हें आवेदन मिला है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।