खूंटी में मारपीट में घायल युवक की मौत, तीन पर FIR

News Alert
1 Min Read

खूंटी:  मुरहू थाना अंतर्गत डुलुवा गांव में पिछले दिनों जमीन विवाद (Land dispute) को लेकर दो परिवारों के बीच हुई मारपीट में घायल युवक रामरतन सिंह(37 ) की शुक्रवार को मौत (Death) हो गई।

इस संबंध में मृतक के चचेरे भाई करमदयाल सिंह ने मुरहू थाने में तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Karamdayal Singh ने बताया कि गत तीन अगस्त को एक जमीन को लेकर आरोपितों के साथ विवाद व मारपीट की घटना हुई थी।

मारपीट की घटना में रामरतन घायल हो गया था। घायल रामरतन का इलाज घर में ही कराया जा रहा था। इस घटना के बाद वह बीमार पड़ गया। तब ससुराल वाले उसे बुंडू ले गए।

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है

शुक्रवार को उसकी हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए स्वजन उसे रांची ले जा रहे थे, पर रास्ते में उसकी मौत हो गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

शुक्रवार को सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया। मुरहू थाना प्रभारी पंकज दास ने बताया कि मृतक के स्वजन की ओर से मिले आवेदन के आधार पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Share This Article