लोहरदगा में यहां मातम में बदला मुहर्रम का त्योहार, डूबने से हुई मासूम की मौत

बताया जाता है कि सुंदरू गांव निवासी सजीबुल्ला अंसारी का आठ साल का बेटा मिजान अंसारी साथियों के साथ घर से लगभग पचास मीटर दुर डांडी में नहाने गया था।

News Desk
1 Min Read

Muharram Mourning in Lohardaga: लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदरू गांव में मुहर्रम का त्योहार उस वक्त मातम में बदल गया जब Muharram जुलुस में शामिल होने से पहले साथियों के साथ डांडी में नहाने गए 8 साल के एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई।

बताया जाता है कि सुंदरू गांव निवासी सजीबुल्ला अंसारी का आठ साल का बेटा मिजान अंसारी साथियों के साथ घर से लगभग पचास मीटर दुर डांडी में नहाने गया था।

इसी बीच मिजान अंसारी का पैर फिसल गया तथा वह डाडी में डूबने लगा। साथी बच्चों के शोर मचाने पर गांव के लोग डाडी पहुंचे तथा बच्चे को डांडी से बाहर निकालकर कुड़ू CHC ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Share This Article