पलामू में मार्केटिंग ऑफिसर निलेश तिवारी घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

News Alert
1 Min Read

मेदिनीनगर: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने गुरुवार को बिश्रामपुर मार्केटिंग ऑफिसर को घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

आरोप है कि राशन सम्बंधी कार्य के लिए PDS डीलर (PDS Dealer) से मार्केटिंग ऑफिसर ने तीन हजार रुपये बतौर रिश्वत लिया।

ACB गिरफ्तार आरोपित को जेल भेजने की तैयारी कर रही

जानकारी अनुसार गिरफ्तार हुए विश्रामपुर के PDS Dealer ने लाइसेंस नवीनीकरण के नाम पर मार्केटिंग ऑफिसर निलेश रंजन तिवारी पर घूस लेने की शिकायत ACB में दर्ज करवाई थी।

ACB की टीम ने मामले की सत्यता की जांच की। इसके बाद गुरुवार को मेदिनीनगर के रेडमा क्षेत्र में स्थित कोचिंग सेंटर से निलेश रंजन तिवारी और शुभम कुमार तिवारी को गिरफ्तार किया।

ACB गिरफ्तार आरोपित को जेल (Jail) भेजने की तैयारी कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article