मेदिनीनगर: मेदनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (Hospital) के स्टाफ के विरुद्ध गुरुवार को एफआईआर दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि 27 को मेडिकल कॉलेज में प्रसव के बाद महिला की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने गायनी वार्ड के तीन चिकित्सक, नर्स औऱ स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ मेदनीनगर टाउन थाना शिकायत की गई।
मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया गया है। रिपोर्ट की प्रतीक्षा की ना रही है। शहर थाना में सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया।
स्वास्थ्य विभाग ने भी अलग से पूरे मामले में जांच टीम का गठन किया है
जानकारी अनुसार मृतक अवंती देवी के पति विनोद कुमार बरई के आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई।
एफआईआर में आरोपितों में डॉ विजेता, डॉ प्रीति, डॉ आकाश, जीएनएम सत्यवदा, एनम सीमा कुमारी ओटी असिस्टेंट रानी, दाई ज्योति कुमारी और जीएनएम कुसुम संगा के नाम शामिल हैं।
शहर थाना प्रभारी के अनुसार मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग ने भी अलग से पूरे मामले में जांच टीम का गठन किया है।