मेदिनीनगर: पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के तहत चतुर्थ चरण में होने वाले चुनाव प्रक्रिया को लेकर जिले में आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है।
29 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशि रंजन प्रपत्र-5 में निर्वाचन की सूचना प्रकाशित करेंगे। इसके साथ उम्मीदवारों का नामांकन प्रपत्र खरीदने एवं भरने का कार्य प्रारंभ हो जायेगा।
चतुर्थ चरण में जिले के पांडू, विश्रामपुर, चैनपुर,रामगढ़ व सदर मेदिनीनगर के 62 ग्राम पंचायतों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी।
नाम वापस लेने की तिथि 10 व 11 मई निर्धारित की गयी है
इस दौर में ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 796 है। मुखिया के निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 62, पंचायत समिति के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 80, एवं जिला परिषद के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या सात है।
नाम निर्देशन की अंतिम तारीख छह मई है। चतुर्थ चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच सात व नौ मई को होगी। नाम वापस लेने की तिथि 10 व 11 मई निर्धारित की गयी है।
12 मई को सभी उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। इसके पश्चात मतदान 27 मई को एवं मतगणना 31 मई को की जायेगी।