रांची: राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित कडरू ओवर ब्रिज पर St. Xavier’s School Doranda के बस के चपेट में आने से स्कूटी सवार मां-बेटा घायल हो गए।
दोनों को आनन-फानन में गुरु नानक अस्पताल (Guru Nanak Hospital) ले जाया गया, जहां महिला को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि महिला का बेटा की स्थिति गंभीर है।
थाना प्रभारी ने बताया कि बस को जब्त कर लिया गया
मृत महिला की पहचान सिंह मोड निवासी आशा पांडेय पति Ashok Kumar Pandey के रूप में की गई है।
जबकि मृत महिला का पुत्र आशीष राज पांडे (27) गंभीर रुप से घायल है। उसका इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि बस को जब्त कर लिया गया है। चालक फरार है।