PM Modi and Rahul Gandhi in Dumka : झारखंड (Jharkhand) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के अंतिम चरण में गोड्डा (Godda), दुमका (Dumka) व राजमहल (Rajmahal) में 1 जून को मतदान (Voting) होगा।
सभी पार्टियों का इन तीन सीटों पर अब मेन फोकस है। मुख्य मुकाबला NDA और ‘I.N.D.I.A’ गठबंधन में है।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, NDA के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 28 मई को भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशी सीता सोरेन (Sita Soren) के पक्ष में दुमका एयरपोर्ट मैदान (Dumka Airport Ground) में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
दूसरी तरफ कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय नेता व स्टार प्रचारक राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 30 मई को दुमका (Dumka) पहुंचेंगे और JMM उम्मीदवार नलिन सोरेन (Nalin Soren) के पक्ष में चुनावी जनसभा करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) 29 मई को देवघर में 3 चुनावी सभा को संबोधित कर पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) सोमवार यानी आज ही राजमहल में जनसभा करेंगे।