गुमला के बांसडीह जंगल में युवक की हत्या मामले के दो आरोपी गिरफ्तार

News Alert
1 Min Read

गुमला : पिछले दिनों जिले के बांसडीह जंगल में पुगू प्रतापपुर निवासी एक युवक की हुई हत्या (Murder) के मामले में गुमला थाना की पुलिस द्वारा दो और अभियुक्त सिपरिंगा के आरसेन मिंज और अनिल कुजूर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में जेल भेज दिया गया है।

सतीश कुजूर ने न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया

इस बात की जानकारी देते हुए SDPO मनीष चन्द्र लाल ने बताया कि एक साथ खाने-पीने के बाद आपस में किसी बात को लेकर उत्पन्न हुए विवाद में चार लोगों ने मिलकर प्रतापपुर के रहनेवाले अरुण टोप्पो की हत्या कर दी थी और साक्ष्य छुपाने के लिए उसके शव को बांसडीह जंगल में फेंक दिया था।

इस मामले के आरोपी नीलेश लकड़ा को जेल भेजा जा चुका है, जबकि एक अन्य आरोपी सतीश कुजूर ने न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण (Surrender) कर दिया है।

Share This Article