इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से दो ट्रेनें रहेगी रद्द

News Alert
0 Min Read

रांची: दक्षिण- पूर्व -मध्य रेलवे के नागपुर रेल डिवीजन के अंतर्गत काचेवानी रेलवे स्टेशन (Railway station) पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य शुरू होगा।

इस वजह से हटिया- लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस (Hatia- Lokmanya Tilak Terminal Express) ट्रेन दो और तीन सितंबर को हटिया से नहीं चलेगी।

वहीं दूसरी ओर हटिया- पुणे एक्सप्रेस (Hatia- Pune Express) दो सितंबर को हटिया से रद्द रहेगी।

Share This Article