जमीन विवाद में हुए मारपीट में 13 लोग घायल

News Aroma Media
1 Min Read

पलामू: पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के बाघामारा गांव के गुर्दी टोला में जमीन विवाद (Land Dispute) को लेकर जमकर लड़ाई हुई। जिसमें 13 लोग घायल हो गए।

13 लोग गंभीर रूप से घायल

लड़ाई में लाठी-डंडे और धारदार हथियार का भी इस्तेमाल हुआ। 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का छतरपुर के अनुमंडलीय अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद मेदिनीनगर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical College Hospital) रेफर कर दिया गया है।

प्रभारी SI रमेश हजाम ने बताया कि किसी पक्ष की ओर से अबतक आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

घायलों में शामिल लोग

घायलों में रामसुंदर यादव (45), शिव यादव (40), मनोज यादव (35), अशोक यादव (35), लालदेव यादव (30), मुकेश यादव (25), ललिता देवि (30), बधाई यादव (60) राजेन्द्र यादव (65), प्रवेश यादव (32), निरंजन यादव (16), पप्पू यादव (16), असरेश यादव (28) को ज्यादा चोट है।

Share This Article