रामगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के तृतीय चरण में पतरातू एवं रामगढ़ (Ramgarh) प्रखंड में मंगलवार को अलग-अलग पदों के लिए कुल 29 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा।
इनमें ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए पतरातू प्रखंड से 04 महिलाओं एवं 08 अन्य एवं रामगढ़ प्रखंड से 04 महिलाओं एवं 02 अन्य ने नामांकन पत्र भरा।
ग्राम पंचायत के मुखिया पद के लिए पतरातू प्रखंड से 05 महिलाओं एवं 02 अन्य एवं रामगढ़ प्रखंड से 01 महिला 01 अन्य ने नामांकन पत्र भरा।
पंचायत समिति सदस्य के लिए पतरातू प्रखंड से 01 महिला एवं रामगढ़ प्रखंड से 01 महिला ने नामांकन पत्र भरा। वहीं जिला परिषद सदस्य के लिए आज किसी भी अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया।
382 प्रत्याशियों ने खरीदा नामांकन पत्र
चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को पंचायत समिति सदस्य के पद के लिए 42, मुखिया पद के लिए 135, वार्ड सदस्य पद के लिए 181 एवं जिला परिषद सदस्य के पद के लिए 24 कुल 382 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा।