क्राइमझारखंड

रांची में गैस एजेंसी के कर्मचारी से 1.20 लाख की लूट

रांची: रांची के कांके थाना क्षेत्र स्थित CIP के पास बाइक सवार बदमाशों ने देवी गैस एजेंसी के कर्मचारी पिंटू शर्मा से एक लाख 20 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।

इस संबंध में देवी गैस एजेंसी (Gas agency) के कर्मचारी पिंटू शर्मा ने थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

पुलिस को पिंटू शर्मा ने बताया कि एक अपराधी बाइक से पहुंचा और पिस्टल सटाकर रुपये लूटकर फरार हो गया। उसने पुलिस को बताया कि अपराधी ने फायरिंग भी की।

मामले की जांच पड़ताल की जा रही है

थाना प्रभारी बृज कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर आस-पास पूछने पर किसी ने फायरिंग की आवाज नहीं सुनी है।

ना ही घटनास्थल से कोई खोखा मिला है जबकि गैस बांटने के लिए ऑटो में तीन लोग थे। अकेला अपराधी पैसे लूटकर फरार हो गया। आसपास के CCTV Footage को भी खंगाला जा रहा है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker