UCWU ने पिपरवार प्रबंधन के साथ की मीटिंग

News Alert
1 Min Read

रांची: यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन (UCWU) ने शनिवार को पिपरवार क्षेत्रीय प्रबंधन संग 27 सूत्री एजेंडा मीटिंग की। इसकी अध्यक्षता महाप्रबंधक सीबी सहाय और संचालन एस देवघरिया ने की।

इस मीटिंग (Meeting) में कटगरी वन से ग्रेड ए वन तक पदोन्नत्ति खरने, संगठित और असंगठित मजदूरों का CMPF का पासबुक अपडेट कराने, PS-3 से PS-4 में सभी कर्मचारियों का फॉर्म भरने, पिपरवार क्षेत्रीय अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने, पिपरवार क्षेत्रीय अस्पताल में कर्मचारियों का PME कराने सहित अन्य मुद्दों को उठाया।

माैके पर प्रबन्धन की ओर से महाप्रबंधक सीबी सहाय, SOP डॉ एस देवघरिया, GM ऑपरेशन निरंजन सेनापति, वरीय कार्मिक प्रबंधक आलोकनाथ सोंय,यूनियन की ओर से मुन्द्रिका प्रसाद, कामेश्वर राम,अरविन्द शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Share This Article