रांची: झारखंड सरकार की खनन सचिव पूजा सिंघल मनरेगा घोटाले में गिरफ्तार कर ली गई हैं।
हालांकि इस बीच खबर आई की उनके पति अभिषेक झा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन देर शाम ये साफ़ हो गया की ED ने सिर्फ पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया है।
बुधवार की शाम ED ने उन्हें गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया। गिरफ्तारी के पूर्व ED कार्यालय में पूजा सिंघल की मेडिकल जांच हुई।
आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है
ED की अब तक की जांच में पूजा सिंघल व उनके पति अभिषेक झा को प्रथम दृष्टया मनी लाउंड्रिंग मामले में संलिप्त पाया गया है।
ED IAS पूजा सिंघल को पांच दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। अदालत ने इसकी इजाजत दे दी है।
आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। ED पूजा को गुरुवार की सुबह अपने कब्जे में लेकर पूछताछ करेगी