IAS पूजा सिंघल की छुट्टी मंजूर, इन अधिकारियों को प्रभार देने की तैयारी

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: खान एवं उद्योग सचिव पूजा सिंघल की छुट्टी का आवेदन स्वीकृत कर लिया गया है और उनकी जगह पर दूसरे अधिकारियों को प्रभार देने की तैयारी की जा रही है।

मुख्य सचिव को सिंघल की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ था जिस पर उन्होंने तत्काल स्वीकृति प्रदान कर दी।

इस बीच चर्चा है कि खान विभाग एवं उद्योग विभाग का तात्कालिक प्रभार वरीय आइएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का और राजेश शर्मा को दिया जा सकता है। दोनों अधिकारियों को इन विभागों में कार्य करने का अनुभव रहा है।

IAS पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा और सीए सुमन कुमार सवालों के घेरे में हैं

बताते चलें कि ईडी ने IAS पूजा सिंघल और उनके सहयोगियों के ठिकाने पर छापेमारी की। उनके सीए सुमन कुमार के यहां से नकद 19 करोड़ मिले, करीब 150 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज भी मिले हैं।

मनरेगा घोटाला, माइंस आवंटन समेत इतनी नकदी और आय से अधिक संपत्ति संबंधी कई सवाल हैं जिनके जवाब ईडी के अधिकारी ढूंढ रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

IAS पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा और सीए सुमन कुमार सवालों के घेरे में हैं।

Share This Article