JDU रांची महानगर अध्यक्ष और सदस्यों ने पार्टी से दिया इस्तीफा

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: जनता दल यूनाइटेड (JDU) के रांची महानगर अध्यक्ष अखिलेश राय सहित महानगर कमेटी के सभी सदस्यों ने पार्टी से इस्तीफा दिया है।

शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिलेश राय ने कहा कि हमलोग छात्र राजनीति समता पार्टी के समय से ही कर रहे हैं। नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी के लिए काम करने का मौका मिला।

आगे की रणनीति अपने समर्थकों के साथ तय करूंगा

वर्तमान में पार्टी में काम करने में असहज महसूस कर रहा हूं। साथ ही महानगर के सभी साथी प्रदेश नेतृत्व के कार्यशैली से दुखी हैं।

इसलिए हमलोगों ने सामूहिक रूप से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है। आगे की रणनीति अपने समर्थकों के साथ तय करूंगा।

इस्तीफा देने वाले में कोषाध्यक्ष सुनील राय, धीरेंद्र कुमार, राकेश सिंह, राकेश पांडेय, वाणी साहिस, विपुल कुमार सहित अन्य शामिल है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article