मंत्री प्रहलाद जोशी ने की CCL और ECL के कार्य निष्पादन की समीक्षा बैठक

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी (Prahlad Joshi) दो दिवसीय झारखंड के दौरे पर हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को उन्होंने सीसीएल मुख्यालय में सीसीएल और ईसीएल (CCL और ECL) के कार्य निष्पादन की समीक्षा बैठक की।

बैठक में जोशी ने सीसीएल के पूरे टीम को बधाई देते हुए कहा कि सीसीएल कोयला उत्पादन एवं प्रेषण में बेहतर प्रदर्शन किया है।

देश के पावर प्लांटों को निर्बाध कोयला आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा। जोशी ने उत्पादन एवं प्रेषण बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली उत्पादन के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

बैठक में एपी पाण्डा और कोयला मंत्रालय के वरीय अधिकारी उपस्थित थे

कोल इंडिया के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि कोल इंडिया राष्ट्र की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस दिशा में हर वह कदम उठाया जा रहा है, जिससे पावर प्लांटों का स्टॉक और बेहतर हो सके।

- Advertisement -
sikkim-ad

इससे पूर्व सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने मंत्री का स्वागत करते हुये उन्हें पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कंपनी के विभिन्न गतिविधियों – कोयला उत्पादन, एमडीओ (माईन डेवलपर एंड ऑपरेटर) मोड संबंधित प्रोजेक्ट , भूमि अधिग्रहण आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

बैठक में एपी पाण्डा और कोयला मंत्रालय के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article