चतरा: जिले के राजपुर थानाक्षेत्र के टेमका गांव से 43 किलो अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने शनिवार को तस्कर गेंदलाल सिंह, दिलीप कुमार और उपेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है।
आरोपितों के पास पुलिस ने 43 किलोग्राम अफीम, एक बाइक और नौ हजार की नकदी बरामद की है। अफीम की बाजार में कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गयी है।
एसपी राकेश रंजन को सूचना मिली थी कि जिले के राजपुर थानाक्षेत्र स्थित टेमका गांव में दो अफीम तस्कर अफीम लेने आये हैं।
इसके बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए 43 किलो अफीम के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।