दुमका में जिप सदस्य उम्मीदवार के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

News Aroma Media
1 Min Read

दुमका: आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला जिला परिषद सदस्य पद की उम्मीदवार शबनम खातुन (Shabnam Khatun) के खिलाफ नगर थाना में दर्ज हुआ है।

मामला दुधानी स्थित टावर चौक पर उम्मीदवार का फोटो एवं चुनाव चिन्ह लगे होने के मामले में दर्ज हुआ।

सूचना पर बीडीओ राजेश सिन्हा ने कनीय अभियंता के साथ दुधानी टावर चौक पर स्थित टावर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टावर पर तीन पोस्टर लगाया हुआ पाया गया।

शबनम खातुन द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया

इसमें जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10, प्रखण्ड-दुमका से जिला परिषद सदस्य पद के उम्मीदवार शबनम खातुन का नाम और फोटो तथा चुनाव चिन्ह, ऑटो रिक्शा छाप अंकित था।

बीडीओ ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के आदर्श आचार संहिता के अनुसार कोई भी अभ्यर्थी या उसका समर्थक किसी सार्वजनिक स्थल, भवन, दिवार, खम्भे, वृक्ष आदि पर किसी भी प्रकार का झण्डा, बैनर, पोस्टर नहीं लगाया जाना है।

- Advertisement -
sikkim-ad

स्पष्ट रूप से जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10, प्रखंड दुमका से जिला परिषद सदस्य पद के उम्मीदवार शबनम खातुन द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया। इसके लिए संबंधित स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया।

Share This Article