पाकुड़ में तस्करी कर ले जारहे मवेशी लदा पिकअप वैन जब्त

News Aroma Media
2 Min Read

पाकुड़: लिटीपाड़ा पुलिस ने थाना क्षेत्र के तिरकोणी गांव के पास तस्करी को जा रहा जब्त पिकअप वैन (Pickup Van) के गिरफ्तार चालक केराउल शेख को गुरूवार को जेल भेज दिया।

पुलिस ने चौकीदार के फर्द बयान पर मामला दर्ज किया है।

थाना प्रभारी अभिषेक राय ने बताया कि चौकीदार जबरा पहड़िया रोजाना की तरह अपने क्षेत्र में घूम रहा था।

उसी दौरान उसे सूचना मिली कि एक बिना नंबर का पिकअप वैन में मवेशी लोड कर मोहुलबोना तिरकोणी के रास्ते हिरणपुर होते हुए पश्चिम बंगाल ले जाने की जुगत में है।

 आगे की कार्रवाई की जा रही है

सूचना मिलते ही चौकीदार ने थाना को जानकारी दी और ग्रामीणों के सहयोग से तिरकोणी गांव के समीप पिकअप वैन को रोक कर दिया। तब तक मैं भी मौके पर सदल बल पहुंच गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

जांच के दौरान उक्त वाहन पर छह मवेशी लदा पाया। चालक जिससे संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा सका। मौके से मवेशी सहित वाहन को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। हिरणपुर निवासी किराउल शेक को गिरफ्तार कर लिया।

इस बावत चौकीदार के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर आज गिरफ्तार चालक को जेल भेज दिया गया है । साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article