सरायकेला में बिजली बिल के नाम पर साइबर अपराधियों ने की ठगी

News Aroma Media
1 Min Read

सरायकेला: साइबर अपराधियों ने सरायकेला-खरसावां के आदित्यपुर में शुक्रवार को टाटा स्टील यूआअएसएल (पूर्व में जुस्को) की बिजली काटने के नाम पर बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा लिए।

आदित्यपुर के जेपी उद्यान के रहने वाले विनय कुमार से अपराधियों ने कहा कि आपकी बिजली का बिल बकाया है।

इस कारण बिजली आज से काट दी जाएगी। अगर आप चाहते है कि आपकी बिजली नहीं कटे तो आपको हमारे कहे अनुसार कार्य करना होगा।

मैसेज भेजकर 1.49 लाख रुपये की निकासी की गई थी

अपराधियों ने उससे कहा कि आपको एक क्विक स्पोर्ट नाम का एप्प डाउनलोड करना होगा। इसके बाद तत्काल आपको 10 रुपये का रिचार्ज दिए गए नंबर पर करना होगा।

विजय को जैसा कहा गया था उसने वहीं किया। इसके बाद तुरंत ही उसके खाते से 25929 रुपये उड़ गए।

- Advertisement -
sikkim-ad

ठगी का शिकार होने पर विनय ने आदित्यपुर थाना में साइबर ठगी का मामला दर्ज कराया।

एक दिन पूर्व भी इसी निशांत विहार निवासी शैलेंद्र नारायण के खाते से मैसेज भेजकर 1.49 लाख रुपये की निकासी की गई थी।

Share This Article