रांची में पांच लाख की लेवी मांगने के मामले में FIR दर्ज

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: खलारी अंचल निरीक्षक (CI) सत्यम भारद्वाज से उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (TPC) के नाम पर पांच लाख की लेवी मांगने का मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया है।

लेवी मांगने वाले ने लेवी नहीं देने पर हत्या करने की धमकी भी दी है। इसको लेकर सत्यम भारद्वाज ने रातू थाना में FIR दर्ज कराया है। साथ ही रांची SSP और ग्रामीण SP से भी इसकी शिकायत की है और उचित कार्रवाई की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार अंचल निरीक्षक सत्यम भारद्वाज को शुक्रवार को मोबाइल नंबर 916259502 से उनके मोबाइल पर कॉल आया और कहा कि टीपीसी का जय कांत बोल रहा हूं।

पांच लाख की रंगदारी दो नहीं तो कर देंगे हत्या

पांच लाख की रंगदारी दो नहीं तो हत्या कर देंगे। रंगदारी मांगने वाले ने कहा कि आप कहां रहते हो क्या करते हो और किस गाड़ी से चलते हो सब जानते हैं।

थाना प्रभारी अभास कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। तकनीकी शाखा का सहयोग लिया जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article