गुमला: गुमला के एसपी डा.एहतेशाम वकारीब ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शनिवार को रायडीह थाना क्षेत्र के अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का दौरा किया।
उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने,मतदान कर्मियों की सुरक्षा, असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने आदि विंदुओँ पर पुलिस अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी
डा. वकारीब ने रायडीह के प्रखंड सभागार में पुलिस व प्रखंड के अधिकारियों के साथ बैठक कर आसन्न पंचायत चुनाव को संपन्न कराने को लेकर विचार विमर्श किया।
उल्लेखनीय है कि प्रखंड कार्यालय में सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।