लोहरदगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण (Dr. Waghmare Prasad Krishna) ने त्रिस्तरीय पंचायत (आम), निर्वाचन, 2022 मतगणना से संबंधित तैयारियों को लेकर कृषि बाजार समिति स्थित वज्रगृह और पीठासीन पदाधिकारियों के प्रशिक्षण सत्र का निरीक्षण किया।
कृषि बाजार उत्पादन समिति स्थित वज्रगृह के निरीक्षण में कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, लोहरदगा को निदेश दिया गया कि मतगणना के दिन के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाएं।
इस कार्य को जल्दी पूरा किया जाय
जिला निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाची पदाधिकारी और मीडिया सेल का टेबल बेहतर ढंग से तैयार किया जाय। इस कार्य को जल्दी पूरा किया जाय।
उपायुक्त द्वारा नदिया प्लस टू हिन्दू उच्च विद्यालय, लोहरदगा में पीठासीन पदाधिकारियों के लिए संचालित प्रशिक्षण सत्र का निरीक्षण किया।
प्रशिक्षण सत्र में उपायुक्त द्वारा सामान्य प्रशिक्षण कोषांग के पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि प्रशिक्षण बेहतर ढंग से सम्पन्न कराया जाय, ताकि निर्वाचन त्रुटिरहित सम्पन्न कराया जा सके।