हजारीबाग: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन (Panchayat Election 2022) के प्रथम चरण का मतदान शनिवार को हजारीबाग (Hazaribagh) में शांतिपूर्ण तरीके से जारी है।
SP मनोज रतन चौथे और DC नैंसी सहाय सभी बूथों का जायजा ले रहे हैं। मतदान में युवा तथा बुजुर्ग-पुरुष महिला दोनों मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
मतदाताओं की लंबी कतार भी देखते ही बन रही है। अब तक बरही चौपारण, बरकट्ठा, पदमा, चलकुशा के प्रखंडो में 18.99 प्रतिशत मतदान हुआ।