पंचायत चुनाव 2022 : गोड्डा में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न

News Aroma Media
1 Min Read

गोड्डा: जिले के तीन प्रखंडों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के प्रथम चरण में पोड़ैयाहाट, सुंदरपहाड़ी एवं गोड्डा प्रखंड में मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया।

पूरे जिले में छिटपुट शिकायतों के अलावे कई जगह प्रशासनिक दृष्टि से व्यवस्था में कमी देखी गई। देर शाम तक मतों का प्रतिशत आधिकारिक तौर से जारी नहीं किया जा सका है।

इधर जिले के पोड़ैयाहाट प्रखंड के ठाकुर नहान पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 195 व 196 की मतदाताओं ने सिस्टम के खिलाफ आवाज उठाई तथा चुनाव का बहिष्कार किया।

किसी भी अधिकारी ने मीडिया से मुखातिब होकर अपना पक्ष नहीं रखा है

इसकी जानकारी मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज मतदाताओं से मिलने दोपहर बाद पहुंचे लेकिन मतदाता अपने निर्णय पर अडिग रहें और मतदान बहिष्कार कर दिया अंततः अनुमंडल पदाधिकारी ने मतदान केंद्र संख्या 195 और196 को निरस्त करते हुए इसकी जानकारी चुनाव आयोग को दे दी।

इसी प्रकार कई जगह से अलग-अलग प्रकार की शिकायतें भी प्राप्त हुई है पर इस संबंध में किसी भी अधिकारी ने मीडिया से मुखातिब होकर अपना पक्ष नहीं रखा है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article