रांची: रांची नगर निगम अब जीपीएस बैंड के माध्यम से सफाईकर्मियों (Sweepers) पर नजर रखेगी। इसके लिए निगम रांची में लगभग 1800 सफाईकर्मियों को जीपीएस बैंड देने की तैयारी में है।
ये सफाईकर्मी शहर के विभिन्न सड़कों पर झाड़ू लगाने का काम करते हैं। जीपीएस बैंड के माध्यम से निगम को पता चलता रहेगा की सफाई कर्मी कौन से इलाके में काम कर रहे हैं।
निगम ने सभी 1800 सफाई कर्मियों को जीपीएस बैंड देने के लिए एक हफ्ते का टारगेट रखा है।
इस संबंध में उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि निगम की ओर से शहर में 1800 सफाईकर्मियों को जीपीएस बैंड देना है।
इससे पता चलता रहेगा कि सफाई कर्मी शहर के किस इलाके में काम कर रहे हैं।