रांची: राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी में हुए वार्ड नंबर 17 की पार्षद शबाना खातून के पति और जमीन कारोबारी मो फिरोज उर्फ रिंकू के मर्डर के मामले में पुलिस तफ्तीश में जुट गई है।
जांच में यह पता चला है कि सालभर पहले बड़ा तालाब के पास रिंकू ने हिंदपीढ़ी के बिल्डर मुर्शिद आलम नामक से 60 लाख रुपए में 2.50 डिसमिल जमीन खरीदी थी।
कुछ दिनों बाद ही रिंकू काे पता चला कि यह जमीन विवादित है और पहले से ही किसी दूसरे के नाम पर जमीन का डीड है। इसके बाद पार्षद पति ने विवादित जमीन हाेने की बात कहकर बिल्डर से अपना पैसा वापस मांगना शुरू कर दिया था।
बिल्डर पैसा लौटाने काे तैयार नहीं था। काफी प्रयास के बाद पार्षद पति और बिल्डर के बीच समझौता हुआ, जिसके बाद 45 लाख रुपए पार्षद पति काे वापस करने की बात पर सहमति बनी थी।
हालांकि इस मामले में यह भी बात सामने आ रही है की उस जमीन को मुर्शीद ने किसी बिल्डर को बेचकर पैसे उठालिया, लेकिन रिंकू को पैसा वापस नहीं दिया। इसकी जानकारी मिलने के बाद रिंकू ने मुर्शीद से पैसे की मांग की।
लेकिन वह टालमटोल कर रहा था। चार दिन पहले रिंकू ने मुर्शीद का कालर पकड़कर पैसे नहीं देने पर केस दर्ज कराने की धमकी दी थी।
ऐसे किया प्लान…बुलाया अपने घर
घटना के चश्मदीद ने पुलिस को बयान दिया है कि मुर्शीद के पास 45 लाख रुपए बकाया था। उसी पैसे को लेने के लिए वह रिंकू के साथ बीते शनिवार की शाम मुर्शीद के हिंदपीढ़ी स्थित घर गया था।
रिंकू ने कहा कि वह आज पैसा लेकर ही जाएगा। पैसा मिलने तक वह यहीं पर बैठे रहेगा। मुर्शीद ने रिंकू से कहा कि वह उसे पैसा देगा। बैंक से पैसा निकालने के लिए एक आदमी को भेजे हैं।
यह कहकर मुर्शीद रिंकू को अपने घर में बैठाकर रखा। इफ्तार के बाद मुर्शीद ने रिंकू से कहा कि बैंक का लिंक फेल हो गया है। इस वजह से वह पैसा नहीं दे पाएगा।
इस बात को लेकर रिंकू और मुर्शीद के बीच तू-तू-मैं-मैं और गाली-गलौज भी हुई। दोनों के बीच देखने-दिखाने की भी धमकी की बात हुई।
इसके बाद वह रिंकू के साथ स्कूटी से निकल गया। हफीज चौक के पास जैसे ही वे दोनों स्कूटी से पहुंचे। उसी दौरान पीछे से बाइक सवार अपराधियों ने रिंकू को गोली मारकर हत्या कर दी।
जल्द खुलेगा हत्या का राज
रिंकू हत्याकांड के मामले में पुलिस कॉल डंप निकाल रही है। इससे इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधियों का पता चल जाएगा।
पुलिस का दावा है कि घटना में शामिल लोगों तक पुलिस पहुंच चुकी है। जल्द ही इसका खुलासा कर लिया जाएगा।